उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

सरकारी अफसर की बेटी से छेड़खानी का आरोपी दबोचा, एसटीएफ ने अमरोहा से किया गिरफ्तार

वर्ष 2019 में एक व्यक्ति ने रायपुर थाने को अपनी बेटी के अपहरण की सूचना दी थी। पुलिस ने तलाश की तो वह क्षेत्र के एक फ्लैट से बरामद की गई। पता चला कि उसे वहां पर शोएब निवासी कोहना, जिला अमरोहा अपहरण कर ले गया था।

सरकारी अफसर की नाबालिग बेटी से छेड़खानी और धमकाने के फरार आरोपी को चार साल बाद एसटीएफ ने अमरोहा से गिरफ्तार कर लिया। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपी अब तक कई तरह के बहाने बनाकर पुलिस से बच रहा था। लगभग सात दिनों की मेहनत के बाद एटीएफ को उसे पकड़ने में सफलता मिली है। उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2019 में एक व्यक्ति ने रायपुर थाने को अपनी बेटी के अपहरण की सूचना दी थी। पुलिस ने तलाश की तो वह क्षेत्र के एक फ्लैट से बरामद की गई। पता चला कि उसे वहां पर शोएब निवासी कोहना, जिला अमरोहा अपहरण कर ले गया था। वहां उसने किशोरी से छेड़खानी की। इसके बाद उसे धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी शोएब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन वह फरार हो गया। जांच में पता चला कि आरोपी अपना नाम और हुलिया बदलकर देहरादून में रह रहा था। वह अपने एक साथी के साथ कपड़ों की दुकान चलाता था। इसके लिए उसने दस्तावेज भी फर्जी बनाए हुए थे।

मुकदमे में धोखाधड़ी की धाराएं भी जोड़ी गईं। तब से अब तक पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। गत जुलाई में आईजी गढ़वाल ने उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया। एसएसपी ने बताया कि हाल में उसकी लोकेशन अमरोहा में मिली थी। इस पर एसआई उमेश कुमार की टीम को अमरोहा भेजा गया। आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पता चला है कि उसने यहां पर अपना नाम अजीम रखा हुआ था। इसी नाम के दस्तावेज भी बनाए थे।

मां को किशोरी के फोटो भेजकर डराया

आरोपी शोएब इतना शातिर था कि वह पहले से ही किशोरी के परिजनों को मुकदमा वापस लेने के लिए धमका रहा था। हाल ही में उसने किशोरी की मां को उसके फोटो भेजकर भी धमकी दी थी। उसने पीड़िता की मां को धमकी दी थी कि यदि उन्होंने मुकदमा वापस नहीं लिया तो वह इन फोटो को वायरल कर देगा। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी एसटीएफ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button