उत्तराखंड

Pithoragarh : आदि शक्ति…शिव-पार्वती की भक्ति में डूबे नजर आए पीएम मोदी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को उत्तराखंड का दौरा किया। सबसे पहले वे आदि कैलाश और पार्वती कुंड का दर्शन करने पहुंचे। पार्वती कुंड से ही उन्होंने आदि कैलाश के दर्शन किए और ध्यान लगाया। इसके बाद पूजा-पाठ किया। 

पीएम मोदी ने दौरे की तस्वीरें अपने तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते हुए लिखा कि उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं। यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन प्रसन्न है। प्रकृति की गोद में बसी आध्यात्म और संस्कृति की इस स्थली से अपने परिवारजनों के सुखमय जीवन की कामना की। पीएम मोदी इस दौरान स्थानीय भोटिया जनजाति की सफेद पगड़ी और रंगा (ओवरकोट) पहने नजर आए। शिव-पार्वती की भक्ति में डूबे पीएम मोदी का यह अंदाज सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

पीएम मोदी ने आदि कैलाश के दर्शन करने के बाद गुंजी गांव का दौरा किया, जहां वे स्थानीय लोगों से मिले और पारंपरिक कला व कलाकृतियों की प्रदर्शनी में भी शामिल हुए। सेना व इंडो-तिब्बत बॉर्डर-पुलिस (आईटीबीपी), सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के जवानों से भी मिले।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन और नेपाल सीमा से लगे पिथौरागढ़ से हुंकार भरकर कई संदेश एक साथ दिए। उन्होंने कहा, भारत की ताकत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किया गया गया है। यह नया भारत है। हम न डरते हैं, ना डराते हैं। विदेश के बड़े-बड़े नेताओं से हाथ मिलाते समय आंख भी मिलाते हैं। सीमावर्ती गांवों के विकास को प्राथमिकता बताते हुए पीएम ने कहा, पिछली सरकारें इन्हें अंतिम गांव मानती थीं, हम इन्हें पहला गांव मानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button