
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण के भराड़ीसैन में 13 मार्च से 18 मार्च तक बजट सत्र आयोजित हो रहा है बजट सत्र की विधिवत रूप से शुरुआत हुई 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण हुआ अभिभाषण के बाद राज्यपाल ने कहा है कि राज्य सरकार विकास के पथ पर कार्य कर रही है सरकार सभी वर्गों का ख़याल रख विकास की नई योजनाएं बना रही है
राज्यपाल के अभिभाषण को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण उत्तराखंड के विकास का मज़बूत संकल्प है
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अभीभाषण में उतरा lखंड के विकास की ठोस झलक दिखाई देती है
हालाँकि जब आज विधानसभा सत्र की शुरुआत हुई इससे पहले ही विपक्ष के विधायक एकजुट होकर राज्य सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी और प्रदर्शन करते नज़र आए यह प्रदर्शन विपक्ष सदन के बाहर कर रहा था
लेकिन जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई और राज्यपाल का अभिभाषण हुआ उस पर भी विपक्ष विरोध जताने लगा इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा के यह सही परंपरा नहीं है अभिभाषण राज्य का अभिभाषण होता है और विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है।
रिपोर्ट – विनय सूद