
राजधानी देहरादून के राजभवन में सूबे के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने देश के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। वहीं इस दौरान बैंड द्वारा राष्ट्रीय गान बजाया गया। साथ ही राज्यपाल ने सुरक्षाकर्मियों को संबोधित करते हुए मार्च भी किया। इस बीच राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि मैं हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहब अम्बेडकर और हमारे तमाम सुरक्षाकर्मियों को नमन करता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह गणतंत्र दिवस और अमृत काल हमें एक संकल्प के लिए प्रेरित करता है कि कैसे हम खुद को विकसित राष्ट्र और आत्मनिर्भर भारत के लिए संकल्पित बनाएं।