
कस्बा चिलकाना मैं भाजपा के संघठनात्मक चुनाव में आज कूल चौदह नांमाकन हुए जहां मंडल अध्यक्ष के लिए प्रमुखता पंकज सैनी और शादी राम सैनी सुनील सैनी मे प्रतिस्पर्धा देखने को मिली वही दौड़ में मुकेश शर्मा इसम दुबे निशांक जैन सौरभ कंबोज भी दौड़ में प्रमुख रूप से शामिल रहे । वही देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी बिजेपी मंडल अध्यक्ष की कमान किसे सौपती हैं ।
रिपोर्ट ओमपाल कश्यप