सिलक्यारा में सुरंग में फंसे श्रमिकों की कुशलक्षेम जानने वहां पहुंचने वाले उनके स्वजन का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुसार इन श्रमिकों के स्वजन के आवागमन, रहने-खाने और मोबाइल रीचार्ज की व्यवस्था सरकार करेगी।
इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्वजन से समन्वय बनाने के लिए लिए तीन और अधिकारी उत्तरकाशी भेजे गए हैं। ये अधिकारी दूसरे राज्यों के अधिकारियों के साथ बचाव कार्य समेत अन्य जानकारी भी साझा करेंगे। अधिकारियों को बचाव कार्य से जुड़ी व्यवस्था में तत्काल योगदान देने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए सभी स्तर पर बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। बचाव कार्य के साथ ही श्रमिकों की कुशलक्षेम जानने आ रहे स्वजन से बेहतर समन्वय स्थापित कर पल-पल की जानकारी साझा की जा रही है। दूसरे राज्यों के श्रमिकों के स्वजन व वहां के अधिकारियों से संपर्क, समन्वय के लिए घटना के दिन ही उत्तरकाशी में पुलिस का कंट्रोल रूम स्थापित किया जा चुका है।