उत्तराखंड

 पुनर्वास हुआ नहीं…खर्च हो गए 6.5 करोड़ रुपये, ठोस नीति बनाने की मांग कर रहे प्रभावित

जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों को विशेष पुनर्वास पैकेज के रुप में प्रशासन की ओर से अभी तक 6 करोड़ 50 लाख रुपये का वितरण किया जा चुका है। जबकि होटल व होम स्टे में ठहराए गए 250 परिवारों को लगभग एक करोड़ रुपये का भुगतान होटल स्वामियों को किया जा चुका है।

भू-धंसाव के बाद चार जनवरी से आपदा प्रभावितों को सरकारी व निजी भवनों में शिफ्ट करने का काम शुरु कर दिया गया था। अभी भी 232 परिवार सरकारी भवनों के साथ ही होटलों में किनाए के कमरों में रह रहे हैं। होटल और होम स्टे में रह रहे 250 परिवारों के 880 सदस्यों के किराए के रुप में प्रशासन की ओर से एक करोड़ से अधिक का भुगतान किया जा चुका है।

शासन के निर्देश पर 173 परिवारों को मनरेगा मजदूरी का भुगतान भी किया जा रहा है। खंड विकास कार्यालय जोशीमठ की ओर से 173 परिवारों को प्रतिदिन 213 रुपये की दर से 5 लाख 55 हजार 78 रुपये का भुगतान भी आपदा प्रभावितों को किया जा चुका है। प्रभावितों को 25 जनवरी तक मनरेगा मजदूरी का भुगतान किया जा चुका है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से आपदा राहत, बचाव कार्यों के लिए जोशीमठ तहसील प्रशासन को 10 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जिनमें से अभी तक 6 करोड़ 50 लाख, 75 रुपये व्यय किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button