
दिल्ली मंडी में सरसों तेल-तिलहन (Oil Prices) और सोयाबीन तिलहन को छोड़कर ज्यादातर खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट का रुख रहा। वहीं, इंदौर के खाद्य तेल बाजार में बुधवार को सोयाबीन रिफाइंड तेल 10 रुपये और पाम तेल के भाव में 10 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी हुई। जबकि, संयोगिता गंज अनाज मंडी में बुधवार को मसूर के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी हुई। उड़द मोगर 300 रुपये प्रति क्विंटल सस्ता बिका।
सूत्रों ने बताया कि सीपीओ में आयात शुल्क बढ़ाने की बात की गई है। अगर सीपीओ का आयात शुल्क बढ़ता है तो इसके साथ-साथ सोयाबीन और सूरजमुखी पर भी आयात शुल्क को बढ़ाना चाहिए। इसके अलावा 20 लाख टन का कोटा शुल्क खत्म कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को तिलहन उत्पादन बढ़ाने के बारे में भी सोचना चाहिए। उत्पादन बढ़ने से लोगों को रोजगार मिलेगा और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।सूत्रों ने बताया कि सीपीओ में आयात शुल्क बढ़ाने की बात की गई है। अगर सीपीओ का आयात शुल्क बढ़ता है तो इसके साथ-साथ सोयाबीन और सूरजमुखी पर भी आयात शुल्क को बढ़ाना चाहिए। इसके अलावा 20 लाख टन का कोटा शुल्क खत्म कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को तिलहन उत्पादन बढ़ाने के बारे में भी सोचना चाहिए। उत्पादन बढ़ने से लोगों को रोजगार मिलेगा और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
- सरसों तिलहन -6,800-6,825 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
- मूंगफली -7,070-7,135 रुपये प्रति क्विंटल।
- मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,600 रुपये प्रति क्विंटल।
- मूंगफली रिफाइंड तेल 2,695-2,955 रुपये प्रति टिन ।
- सरसों तेल दादरी- 14,000 रुपये प्रति क्विंटल।
- सरसों पक्की घानी- 2,170-2,300 रुपये प्रति टिन।
- सरसों कच्ची घानी- 2,240-2,355 रुपये प्रति टिन।
- तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,500-20,000 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,850 रुपये प्रति क्विंटल।
- सीपीओ एक्स-कांडला- 8,400 रुपये प्रति क्विंटल।
- बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,700 रुपये प्रति क्विंटल।
- पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,100 रुपये प्रति क्विंटल।
- पामोलिन एक्स- कांडला- 9,100 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन दाना – 5,100-5,150 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन लूज 4,850-4,900 रुपये प्रति क्विंटल।
- मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।