
हरियाणा गांव काठगढ तहसील बिलासपुर माता मंत्रा देवी का मेला बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें दूर दूर से गांव शहर से आए भक्तजन माता के दरबार में प्रसाद चढ़ाकर सभी ने अपनी मन्नत मांगी मेले में तरह-तरह की झांकी कीर्तन और सिक्ख भक्तजनों के लिए भंडारा चाय नाश्ता का बहुत ही अच्छा इंतजाम कर रखा था माता के दर्शन करने के लिए दूर-दराज से आए भक्त लंबी चढ़ाई कर जय माता की करते हुए माता के दर्शन किया और अपनी अपनी मन्नते मांगी देवी मां सब की मन्नते पूरी करें आदिबद्री के नाम से जिला यमुना नगर
रिपोर्टर :- ओमपाल कश्यप