
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में अधिकांश में जीत की उम्मीद कर रही कांग्रेस को नतीजों से खासा झटका लगा है। उत्तराखंड में भी पार्टी इन चुनावों को लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल मान कर चल रही थी, जिसमें उसे जीत की पूरी उम्मीद थी।
विशेष रूप से मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम को लेकर पार्टी आशान्वित थी। प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को विभिन्न राज्यों में अहम जिम्मेदारी मिली थी। पार्टी मानकर चल रही थी कि चुनाव परिणाम के बाद बढ़े हुए मनोबल के साथ वह लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरेगी।
यद्यपि, तेलंगाना में मिली जीत ने पार्टी के हार के दर्द को जरूर थोड़ा कम किया है। उत्तराखंड कांग्रेस कर्नाटक व हिमाचल प्रदेश में मिली जीत के बाद पांच राज्यों में हो रहे चुनावों को लेकर काफी आशान्वित थी।