उत्तराखंड में भारतीय सेना के 342 युवा अफसर देश सेवा के लिए तैयार हैं। आज इन्हें सेना की मुख्यधारा के साथ जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही 12 मित्र देशों के 29 कैडेट भी भारतीय सैन्य अकादमी से कड़ा प्रशिक्षण लिए सेना का हिस्सा बनेंगे। श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (CDS) जनरल शैवेंद्र सिल्वा बतौर अधिकारी परेड को सलामी देंगे।
भारतीय सेना के ये जवान आईएमए से पासआउट होंगे और भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे। यह पल देश और प्रदेश के लिए बेहद मुल्यावान है। देश की सैन्य ताकत के रूप में उभरने वाले ये जवान भारतीय सेना में कड़े प्रशिक्षण से देश की हिफाजत करेंगे। डिप्टी कमांडेंट ने कैडेटों की सराहना की और उन्हें बेहतरीन सैन्य अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सेना की वीरता, सम्मान, लोकाचार और उत्कृष्ट परंपराओं का जिक्र किया है।
वहीं, इस सबंध में डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि आपका काम ही आपकी काबिलियत को दर्शाता है। कर्तव्य के प्रति आपकी अटूट प्रतिबद्धता, करुणा और उत्कृष्टता से लोगों को प्रेरित किया जा सकता है। ही आप अपने आस-पास के लोगों को प्रेरित करेंगे। इस तरह का लीडर ही दूसरों का उत्थान करता है, उन्हें प्रेरित करता है और उनमें सर्वश्रेष्ठ लाता है। उनके प्रति सहानुभूति और समझ दिखाएं और सौहार्द, आपसी सम्मान व अटूट समर्थन की संस्कृति को बढ़ावा दें। उन्होंने विदेशी कैडेटों को भी बधाई दी।