
इस बार लंबे इंतजार के बाद पलाश फिश ईगल की मौजूदगी आसन वेटलैंड में दिखाई दी है। दुलर्भ प्रजाति का यह बाज वर्षों से प्रवास पर आने वाले पक्षियों के साथ आसन वेटलैंड में आता रहा है। लेकिन इस बार अभी तक नहीं देखे जाने से पक्षी प्रेमियों में मायूसी का वातावरण बना हुआ था।
देहरादून के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफरों के एक दल ने रविवार को इस जोड़े की फोटो लेकर पक्षी प्रेमियों में उत्साह का वातावरण पैदा कर दिया है।
पलाश फिश ईगल का जोड़ा इस बार पक्षियों के प्रवास पर आने के समय नवंबर माह से अभी तक दिखाई नहीं दिया था। जिसके चलते दुलर्भ प्रजाति के इस जोड़े के प्रवास पर आने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। वाइल्ड लाइफ से जुड़े लोग व पक्षी प्रेमी बाज के इस जोड़े के नहीं दिखाई देने से मायूस नजर आ रहे थे।
रविवार को आसन बैराज में आए दून फोटोग्राफी क्लब के दल ने वेटलैंड से सटे एक पेड़ की फुनगी पर पलाश ईगल को शिकार के साथ स्पाट किया।
दल के सदस्य एसएस गांधी ने बताया पूर्व के समय में वेटलैंड आने वाला ईगल का जोड़ा यहीं पर स्थित एक पेड़ पर अपना घोंसला बनाता था, लेकिन पिछले साल से लेकर अभी तक घोंसला नहीं बना है। उन्होंने कहा अभी प्रवास का काफी समय है। उम्मीद है ईगल अपना घोंसला भी जरूर बनाएगा।