मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन में निवेश के लिए हुए करार को धरातल पर उतारना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य हित से जुड़े जरूरी प्रस्तावों को प्राथमिकता दी जाए। 15 फरवरी तक अधिक से अधिक करार को धरातल पर उतारा जाए। राज्य में स्थापित होने वाले उद्योगों से कितना रोजगार सृजित होगा, इसका विवरण तैयार किया जाए।
निवेश के क्रम में स्थापित होने वाले उद्योगों से महिला स्वयं सहायता समूहों को भी लाभान्वित करने के प्रयास किए जाएं। मुख्य सचिव प्रति सप्ताह और मुख्यमंत्री हर माह स्वयं इसकी प्रगति की गहन समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में मंगलवार को शासन के उच्चाधिकारियों के साथ वैश्विक निवेशक सम्मेलन में हुए करार की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि निवेश प्रस्तावों में पारिस्थितिकीय एवं आर्थिकी के समन्वय के साथ युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने निवेशक सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।