नए साल के स्वागत के लिए उत्तराखंड के पर्यटक स्थल तैयार हैं। यहां अभी से पर्यटकों की आमद बढ़ गई है। ऐसे में आने वाले दिनों में पार्किंग और जाम की समस्या से दोचार होना पड़ सकता है। हालांकि, पुलिस और प्रशासन प्रमुख पर्यटक स्थलों पार्किंग के वैकल्पिक इंतजामों में जुट गए हैं। उधर, पर्यटकों की आमद बढ़ने से कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं। होटल और गेस्ट हाउस में 80 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी है।
नैनीताल, औली, हर्षिल, लैंसडौन, मुनस्यारी, चकराता, मसूरी, धनोल्टी, मालदेवता, नैनीताल, कौसानी, पूर्णागिरी आदि पर्यटन स्थलों पर इस पर सैलानियों की अच्छी आमद होने का अनुमान जताया जा रहा है। ऐसे में यहां आने वाले पर्यटकों को जाम और पार्किंग की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए पुलिस और प्रशासन भी तैयारियों में जुट गए हैं। विभिन्न पर्यटन स्थलों तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक इंतजाम भी किए जा रहे हैं।
मसूरी में विंटरलाइन कार्निवाल की शुरुआत भी कल से हो रही है। जिसकी वजह से मसूरी में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। मूसरी के अधिकतर होटल बुक हैं। मूसरी में 300 और धनोल्टी में 50 होटल हैं। जिनमें लगभग 6000 लोगों के ठहरने की क्षमता है। 2000 कारों की पार्किंग भी उपलब्ध है।