उत्तर प्रदेश

विकासखंड सरसावा गांव पचकुआ के सभी गांव तक पहुंचे भाजपा की योजनाओं का लाभ पहुंचे

विधायकमुकेश चौधरी ओम पवार रामकुमार अजय कुमार नेपाल विक्रम सेक्रेटरीस्पेशल अनूप प्रधानविक्रम सेक्रेटरी ने बताया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा गरीबों का अच्छे अस्पताल में गरीबों का इलाज पीएम मोदी के कारण हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्राम प्रधान अनूप के नेतृत्व में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मुकेश चौधरी अध्यक्ष रामनाथ धीमान ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ के विषय में विस्तार से बताया सोमवार को पचकुआ गोवामें प्राइमरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे कहा कि हमारा देश 1947 में आजाद हुआ था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है कि आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनकर उभरे सभी गांव तक सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाएं पहुंच रही है जिनका लाभ प्रत्येक गरीब एवं मजदूर को मिल रहा है कुछ सम्मानित व्यक्ति पहुंचे जिनका नाम क्या धर्मपाल ब्रह्मपाल रिशिपाल धारा सिंह कृष्णा मास्टर जी देवी सागर जी पाल पाल कश्यप श्याम कश्यप सम कश्यप सावन पायल सिंह भूरा नरसिंह कश्यप परिवार भंवर सिंह भंवर सिंह ओमपाल भे रफल सिंह चरण प्रधान धीरज सिंह समाज सेवक सुरेश शर्मा जी सतीश शर्मा जी गुल्लू जाट वकील मिस्त्री शौकत चौकीदार नज़र किशन रकम धोबी रामकुमार चौधरी विशाल गुर्जर अमित गुर्जर पूर्व प्रधान मोनू गुर्जर मांगेराम गुर्जर भीम सिंह गुर्जर कुछ ग्राम वासी मौजूद रहे रिपोर्टर ओमपाल कश्यप

रिपोर्टर ओमपाल कश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button