अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देवभूमि उत्तराखंड से दर्शन के लिए अयोध्या जाने वाले यात्रियों की सरकार चिंता कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि देहरादून, हल्द्वानी और हरिद्वार से अयोध्या के लिए बस सेवाएं संचालित की जाएं।
उन्होंने शुक्रवार को सचिवालय में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने बस स्टेशनों को स्वच्छ और आधुनिक सुख-सुविधाओं से सुसज्जित करने के साथ ही निर्माणाधीन सभी नए बस स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत व्यवस्था अधिक सुदृढ़ बनाने को भी कहा। मुख्यमंत्री ने जनसुरक्षा की दृष्टि से पर्वतीय क्षेत्रों में पुराने के स्थान पर नए वाहनों के संचालन की जरूरत बताई।
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में राज्य में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में क्रैश बैरियर लगाने और सड़क किनारे पौधारोपण किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाएं रोकने के लिए वाहनों की फिटनेस पर विशेष ध्यान देने के साथ ही वाहन चालकों के लिए प्रशिक्षण और मेडिकल की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए।