प्रदेश में बिजली बिल वसूली को ऊर्जा निगम व्यापक अभियान चलाएगा। सभी सब स्टेशन में मेगा कैंप लगाए जाएंगे। साथ ही आनलाइन भुगतान के लिए उपभोक्ताओं को प्रेरित किया जाएगा। बड़े बकायेदारों को नोटिस भेजने के साथ ही कनेक्शन काटने की भी तैयारी है। इसके अलावा प्रत्येक उपभोक्ता का फोन नंबर जुटाकर ऊर्जा निगम एसएमएस के माध्यम से भी बिल जारी करेगा।
वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतिम तीन माह में राजस्व वसूली तेज करते हुए ऊर्जा निगम अभियान चलाने जा रहा है। गुरुवार को बल्लीवाला के निकट स्थित ऊर्जा निगम मुख्यालय में प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बैठक की। जिसमें राजस्व वसूली के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने आगामी प्रयासों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए।
बैठक में निदेशक (वित्त), निदेशक (परियोजना) व निदेशक (परिचालन) समेत अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। प्रबंध निदेशक ने खंडवार सभी अधिकारियों को राजस्व लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली व सभी उपखंडों में मेगा कैंप लगाने व उसका प्रचार करने को कहा है। बकाया बिल वालों को नोटिस जारी करने और भुगतान न होने पर कनेक्शन काटने के निर्देश दिए हैं।