दिनांक 17-01-24 को वादी श्री जसराम जोशी पुत्र स्व0 श्री चन्डी प्रसाद निवासी ग्राम सिमड़ी, पो0ओ0 कन्दूली, बीरोंखाल, जिला- पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी- दिल्ली ने थाना डालनवाला पर लिखित तहरीर बाबत शहर के एक वैडिंग प्वाइंट में शादी समारोह के दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी बुजुर्ग माताजी के कमरे में जाकर उनका एक कुण्डल लूट कर भाग जाने के संबंध में दी। जिस पर तत्काल थाना डालनवाला पर मु0अ0सं0:1 1/2024, धारा- 392 भादवि पंजीकृत कराया ।
घटना की गम्भीरता देखते हुए घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निर्गत आदेशो के क्रम में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आस-पास लगे लगभग 60 सीसीटीवीे कैमरों की फुटेजों का गहनता से अवलोकन कर घटना में संलिप्त संदिग्ध का हुलिया प्राप्त किया गया। इसके साथ-साथ पुलिस टीम द्वारा पूर्व में इस प्रकार के अभियोगों में जेल गये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती के विषय में जानकारी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
पुलिस टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप मुखबिर खास की सूचना पर घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त मनीष नेगी पुत्र मनवीर सिंह नेगी निवासी- म0नं0-14 ओल्ड नेहरू कालोनी निकट गोल चक्कर, थाना नेहरू कालोनी, जनपद देहरादून उम्र-35 वर्ष को बलबीर रोड पुल के पास से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से बुजुर्ग महिला से लूटा हुआ कुण्डल भी बरामद हुआ। अभियुक्त को समय से मा०न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।