
रामलला के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के सम्हारो मे जितनी खुशी 21 तारीख को थी उससे ज्यादा खुशी 22 तारीख रात को देखने को मिली धर्मपुर राजपुर नेहरू कॉलोनी दीपनगर अन्य और भी कई जगह में सभी लोगों ने हर्ष और उल्लास के साथ राम लला के आने की खुशी मनाई देर रात तक लोग राम भजनों में मगन होकर और साथ ही पटाखे और दीप जलाकर खुशी मनाते हुए नजर आए साथ ही जय श्री राम हर जगह सुनने को मिला राम मंदिर को लेकर लोगों में बहुत हर्ष और उल्लास देखने को मिला बीजेपी सरकार के इस कार्य को सराहनीय बताया उनका कहना था कि राम मंदिर के बाद और भी बहुत सारी उम्मीदें रखी हुई है देखने वाली बात यह होगी कि क्या बीजेपी सरकार इस बात पर खरी उतरती है या नहीं