
विकासखंड सरसावा के गांव पचंकुआ के कश्यप समाज के लोगों ने राम भगवान अयोध्या में मूर्ति स्थापना के उपलक्ष में भंडारा दिया सभी गांव वासियों ने और राह चलते मुसाफिरों ने भंडारा का स्वाद चखा और कश्यपसमाज के लोगों ने नेता जय श्री राम के बुलंद आवाज में आवाज बुलंद करते हुए जय श्री राम जय श्री राम परिवार का जय कारा लगाया कुछ कश्यप समाज के जिम्मेदार व्यक्ति अरविंद कुमार रूचिन सचिन रमन संजय अतुल मामन सोनू सतीश मुकेश पवन सोमवीर और कश्यप परिवार मौजूदा रहा
रिपोर्टर :- ओमपाल कश्यप