आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास में ध्वजारोहण किया और देशवासियों को 75 वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह वर्ष खास है, क्योंकि भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति भी शामिल हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मातृशक्ति को लेकर प्रधानमंत्री ने अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से चाहे वह लखपति दीदी हो या नारी शक्ति वंदन विधेयक संसद में लाने का इनके माध्यम से नारी के उत्थान के लिए प्रयास किए गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीते 9 वर्षों के कार्यकाल को देश के लिए एक नई दिशा देने वाला बताया। इस मौके पर उन्होंने उन वीर शहीदों को भी याद किया, जिनके बलिदान के कारण आज हम गणतंत्र दिवस मना रहे हैं।