देहरादून
रिपोर्टर लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन चंदन कुमार
एंकर – अगले दिन यानी 28 जनवरी को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के देहरादून दौरे पर भाजपा और कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। आपको बता दें कि पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का सम्मेलन देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित करने का तय किया गया था लेकिन सरकार द्वारा अनुमति न मिलने पर अब यह सम्मेलन देहरादून के बन्नू स्कूल ग्राउंड पर आयोजित किया जा रहा है। वहीं भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा बन्नू स्कूल में ही कार्यक्रम निर्धारित किया गया था लेकिन अगर परेड ग्राउंड के लिए उन्हें स्वीकृति नहीं दी जाए तो यह निर्णय प्रशासन का है जिसमेें सरकार का कोई लेना देना नहीं है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पलटवार करते हुए कहा कि यह बिल्कुल बेबुनियाद बात है जिसका साक्ष्य मनवीर चौहान को देना चाहिए जबकि बन्नू स्कूल ग्राउंड में बीते दिन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है जब हमें परेड ग्राउंड की स्वीकृति नहीं मिली। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि स्मार्ट सिटी बनने के बाद किसी राजनीतिक दल के कार्यक्रम परेड ग्राउंड में आयोजित करने के लिए मना किया गया है तो आने वाले समय में हम यह देखेंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कभी देहरादून आयेंगे तो उन्हें वह ग्राउंड देते हैं या नहीं।
बाइट – मनवीर चौहान, प्रदेश मीडिया प्रभारी, भाजपा
बाइट – करन माहरा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस