
विकासखंड सरसावा के गांव पठेड बरथकायस्थ मैं गली के अंदर भर रहा है पानी अभी बरसात भी नहीं आई है गांव के अंदर पठेड मैं गलियों में भर पानी जिसमें इस गली में डॉक्टर सुमित शर्मा डॉक्टर संजय चौधरी रहते हैं और इस गली में गरीब मजदूर भी रहते हैं गली इतना गंदा पानी है पैरों में लग जाए तो खरवा और इस पानी से तरह-तरह की बीमारियां हो सकती है ग्राम प्रधान तबरेज अंसारी राकेश शर्मासेक्रेटरी और ग्राम सेवक क्या इन सबने आंख बंद कर रखी है गली में डॉक्टर के पास जो मरीज आते हैं वह बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कुछ मरीज फिसलने से गिर जाते हैं और कपड़े गंदे हो जाते हैं कहीं तक है मोटरसाइकिल भी गिर जाती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कहना है स्वस्थ भारत अभियान क्या अधिकारी या कर्मचारी सफाई कर्मी इस गली में ध्यान नहीं दे रहे हैं जो पूरी तरह से पानी से गली खराब हो रही है गली वासी बहुत परेशान है वह हर अधिकारी से अपील करते हैं उनकी गली में पानी नकाशी होनी चाहिए और कुछ मोहल्लेवासी मौजूद रहे
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप