कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल का एक बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है अपने इस बयान में वह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि चुनाव में आजकल पैसा बहुत लगता है और उनके पास पैसा नहीं है लिहाजा ना वह दावेदारी कर सकते हैं
कांग्रेस के दिग्गज नेता गोविंद सिंह कुंजवाल से जब उनके नैनीताल संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के प्रयास को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के बहुत ही छोटे कार्यकर्ता है जितना भी समय उनको मिला उन्होंने ईमानदारी के साथ काम किया, और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक लोक सभा सीट में 14 विधानसभा सीट हैं, एक विधानसभा सीट में एक करोड़ भी खर्च करेंगे तो 14 करोड रुपए चाहिए कम भी खर्च करेंगे तो 7 करोड़ तब भी चाहिए इतनी मेरी क्षमता नहीं है
उनके इस बयान के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान सामने आया है, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने गोविंद सिंह कुंजवाल को लेकर कहां है कि वह हमारे दल में शामिल हो जाए उन्हें यहां पर पैसों की जरूरत भी नहीं पड़ेगी, और अगर कांग्रेस 14 करोड रुपए मांग रही है तो यह गोविंद सिंह कुंजवाल के लिए दुर्भाग्य की बात है, इसलिए वह हमारे दल में आ जाए हम उनका स्वागत करेंगे
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :- चंदन कुमार