उत्तर प्रदेश

अवैध खनन को लेकर प्रशासन सतर्क, पठेड़ नाके पर दिन के समय बिना चेकिंग हुए नहीं निकल रहा कोई भी वाहन

खबर-मंगलवार 27 दिसंबर को दिन के समय पठेड नाके पर खनन से भरे वाहनों की सुधीर राणा अमीन,ब्रिज भूषण शर्मा अमीन व हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार द्वारा सघन चेकिंग की गई खनन माफियाओं में डर का माहौल है आपको बता दें कि उत्‍तर प्रदेश में अवैध खनन पर रोक लगाने के ल‍िए प्रदेश की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार एक के बाद एक फैसले ले रही है। यूपी सरकार ने सभी जिलों के खनन अधिकारियों को उपखनिजों के अवैध परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए थे ओवरलोड‍िंग पर प्रभावी नियंत्रण किया जाए। खनन क्षेत्र से वैध परिवहन प्रपत्र के बिना कोई खनिज वाहन न निकले। प्रत्येक खनिज वाहनों का वजन अनिवार्य रूप से किया जाए तथा वजन की स्लिप व परिवहन परमिट की मात्रा के अनुरूप ही उपखनिजों का परिवहन सुनिश्चित किया जाए।
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button