
एंकर – राजधानी देहरादून के कलेक्ट्रेट सभागार में 20 सूत्रीय कार्यक्रम व कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष व राज्य मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। वहीं बैठक में देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका संग मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान भी मौजूद रही। इस दौरान राज्य मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अधिकारियों द्वारा कार्यों की समीक्षा की। वहीं इस बीच ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि 20 सूत्रीय कार्यक्रम के विभिन्न इंडिकेटर्स को लेकर आज समीक्षा की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि कहने में प्रसन्नता होती है कि अक्टूबर माह के बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा में देहरादून जिला अव्वल आया था और नवंबर में दूसरे स्थान पर आया था जिसके साथ अब यह विषय भी आया है कि हमें जिलों की जगह ब्लॉकों के अनुसार रैंकिंग करनी चाहिए ताकि प्रदेश के आकांक्षी ब्लॉकों का डाटा इकट्ठा किया जा सके जहां पर योजनाओं का प्रभाव कम है।
रिपोर्टर – लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन- चंदन कुमार