
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों दलों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गैरसैण के मुद्दे पर दोनों दल एक साथ होकर यहां के लोगों को ठगने और राजनीतिक षड्यंत्र करने काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब कभी भी गैरसैण मैं सत्र बुलाई जाती है तो आनन-फानन में दोनों दलों के विधायक आपस में सलाह मशवरा कर लेते हैं और सदन में शोर शराबा करने लगते है जिससे सदन को 3 या 4 दिनों के अंदर स्थगित कर दिया जाता है आगे उन्होंने कहा कि पहले वह गैरसैण पटवारी क्षेत्र होता था 1997 में मेरे द्वारा गैरसैण को तहसील बनाया गया उसके बाद से आज तक वहां पर कोई भी विकास का काम नहीं हुआ है राजनीतिक पार्टियां गैरसैण को लेकर सिर्फ चोचलेबाजी कर रही है और राज्य में सबसे ज्यादा पलायन भी उसी क्षेत्र से हो रहा है।आगे उन्होंने कहा कि कहा कि जब मैं विधायक था और विजय बहुगुणा उस समय चीफ मिनिस्टर इस समय से मैं कहता आ रहा हूं कि गैरसैण के साथ धोखा किया जा रहा है।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश