
टिहरी डैम के विस्थापितों को भूमिधर अधिकार देने की मांग पर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में मौन व्रत रखकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। वहीं प्रदर्शन के दौरान टिहरी और विभिन्न क्षेत्रों से लोग हरीश रावत का समर्थन करने आ पहुंचे जिसके चलते हरीश रावत ने धामी सरकार से मांग की है कि टिहरी विस्थापितों को भूमिधर देने के लिए मंत्रीमंडल बैठक बुलाकर चर्चा की जाए। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि ये लड़ाई जारी रहेगी और यदि टिहरी बिगड़ गया तो उसके साथ दो से तीन लोकसभा क्षेत्र बिगड़ जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि टिहरी विस्थापित यदि अपनी मांग के लिए सरकार को डराने का काम करेगी तो मैं उसका समर्थन कर आवाज़ उठाऊंगा।
रिपोर्टर – लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन- चन्दन कुमार