
कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा जी ने जुगराण जी को लेकर कहा कि मैं उनको सीरियस नहीं लेता, क्योंकि जब वह आप पार्टी में थे तो वह किस प्रकार की बात करते थे और जब बीजेपी में आए तो उन्होंने खुद स्वीकार किया कि मैं बीजेपी का स्लीपिंग सेल था तो जो आदमी छदमी हो, उस आदमी की बात का जवाब देना मैं पसंद नहीं करता, गोदियाल जी से उनको अपनी तुलना नहीं करनी चाहिए, गोदियाल जी जनप्रिय नेता हैं, साथ ही कहा जुगराण जी ने हाल ही में एक बयान दिया था कि वो मुंबई, इस पर करण माहरा जी ने कहा कि मुंबई में कारोबार मुंबई में परिवार के बाद भी उन्होंने अपना 90 प्रतिशत समय उन्होंने पहाड़ को दिया है पूरे उत्तराखंड को दिया है, लोग कहते हैं कि गोदियाल जनता के बीच बहुत सक्रिय रहे हैं पत्नी और बच्चे मुंबई में है वह अपने परिवार को छोड़कर पुत्र मोह को छोड़कर वह जनता की सेवा में लगातार रहे हैं, तो जुगराण जी को इस बात पर माफी मांगनी चाहिए एक ऐसा व्यक्ति जिसका परिवार अपनी शिक्षा के लिए पेट पालने के लिए कारोबार को लेकर बाहर है वह आदमी अपने परिवार को छोड़कर जनता की सेवा के लिए लोगों के बीच में है इस बात के लिए गोदियाल जी की तारीफ होनी चाहिए, जुगराण जी इस बात के लायक नहीं है उनकी बात का जवाब दूं मैं यह कहूंगा कि गोदियाल जी की एजुकेशन उनकी योग्यता पर प्रश्न उठाने से पहले स्वयं की ओर देखें।
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :- चन्दन कुमार