
आज दिनांक 3.6. 2023 को प्रेस को साक्षात्कार देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट बोले कि जिस प्रकार से भाजपा पार्टी जो है अपने आपको नेतृत्व नेतृत्व कर रही है एवं उनका सारा ध्यान जो प्रचार प्रमाण पर है दूसरा भारतीय जनता पार्टी को जो हार मिली है कर्नाटका एवं अन्य राज्यों से जहां जहां पर कांग्रेस है वहां से भाजपा भारतीय जनता पार्टी जो है निराश हो चुकी है इसके अंतर्गत वह भी बोले कि भारतीय जनता पार्टी अपने आप को कांग्रेस से आगे दिखाने की कोशिश तो कर रही है लेकिन वह अपने कार्य पर में सफल नहीं हो पाई है जितना भी इनका कार्यकाल रहा है उन्होंने सिर्फ प्रचार प्रमाण ही किया है जबकि कांग्रेस अपना कार्य करके प्रचार की तरफ ध्यान कम देती है।
रिपोर्टर— प्रांजल चल
कैमरामैन— रोहित सूट