
कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट जी ने कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ हुआ है और झूठ बोलकर उनका ध्यान भटकाना चाहती है, साथ ही कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी की सरकार के अल्प कार्यकाल में साढ़े बत्तीस हजार नौजवान युवकों को रोजगार मिला यह प्रदेश के नौजवान भली भांति जानते हैं, आज प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है और उसका प्रतीक बेटी अंकिता भंडारी है उसमें वीआईपी कौन है, आज यह भी कौन बनेगा करोड़पति का करोड़ का सवाल बनके रह गया है उसका जवाब नहीं मिल रहा है, अग्नि वीर योजना ने राज्य के युवाओं के सपने चकनाचूर करने का काम किया है उद्योग पहाड़ चढ नहीं पाए, पलायन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 270 लोग प्रतिदिन पलायन करने को मजबूर हैं, स्मार्ट सिटी भ्रष्टाचार और सहकारिता का भ्रष्टाचार है, इस बार उत्तराखंड की जनता अपने भविष्य को लेकर वोट करेगी और भाजपा को पांचो सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ेगा।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन: चन्दन कुमार