
उत्तराखंड में अब परिवहन की सुविधाएं और दुरुस्त होंगी। देहरादून और हरिद्वार शहर में सार्वजनिक परिवहन सेवा में सुधार, हर प्रमुख क्षेत्र तक यात्री वाहनों का संचालन व नए यात्री वाहनों के परमिट को लेकर गढ़वाल मंडलायुक्त एवं संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) के अध्यक्ष विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में 23 दिसंबर को मंथन होगा।
छह माह बाद गढ़वाल मंडलायुक्त कार्यालय में होने जा रही आरटीए की बैठक में बीएस-6 पेट्रोल व सीएनजी टाटा मैजिक के लिए देहरादून शहर में 10 नए मार्ग बनाने और दून में सिटी बसों के दो नए मार्ग बनाने पर निर्णय होगा। साथ ही दून शहर, हरिद्वार, रुड़की, टिहरी व उत्तरकाशी में लंबी दूरी के स्थानीय मार्गों पर निजी बस चलाने को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी।
आरटीए सचिव/दून आरटीओ (प्रशासन) सुनील शर्मा ने बताया कि मुख्य सचिव के आदेश के बाद परिवहन विभाग ने दून शहर के लिए अर्बन मोबिलिटी प्लान तैयार किया है। आरटीए बैठक में इस प्लान पर चर्चा होगी। शहरों में यातायात व परिवहन सेवा में सुधार पर मंथन किया जाएगा। सिटी बसों के नए परमिट देने के साथ ही हर यात्री वाहन को लेकर अलग-अलग मंथन होगा। ऑटो व ई-रिक्शा के लिए स्टैंड बनाने और ई-रिक्शा के मार्ग तय करने पर भी निर्णय लिया जाना है।