
विधानसभा भवन देहरादून में सत्र शुरू होने से पूर्व कार्यामंत्रणा और सर्वदालिया बैठक आयोजित की गयी जिस में सत्र में शामिल होने से पूर्व सत्र को मर्यादा स्वरुप चलाये जाने के लिए सभी सदस्यों से आग्रह किया गया साथ ही सत्र में होने वाले तमाम मुद्दों पर चर्चा भी की गयी
बता दें यह सत्र विशेष रूप से उत्तराखंड में ucc लागू करने के लिए बुलाया गया है हालांकि सत्र से पूर्व ही विपक्षी पार्टियां ucc का ड्राफ्ट ना मिल पाने के कारण विरोध करती नज़र आ रही हैँ, लक्सर विधायक मोहोम्मद शहज़ाद ने ucc को पूर्ण तरह धर्म विरोधी बताया है वहीँ इस सत्र में इस कानून का विरोध करने की चेतावनी भी दी है , वहीँ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह ने ucc ड्राफ्ट को विपक्ष को उपलब्ध करने और इस का अध्ययन करने का वक्त देने की बात कही है
रिपोर्टर – लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन -चन्दन कुमार