
चुनाव दौर में दल बदल एक गलत प्रेक्टिस है उत्तराखंड क्रांति दल के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट का कहना है कि राष्ट्रीय पार्टियों का यह राष्ट्रीय चरित्र है दोनों पार्टियों चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी इसी क्रम में काम कर रही हैं बीजेपी मे जो लोग कांग्रेस छोड़कर गए हैं या फिर किसी अन्य दलों से गए हैं ओ लोग कहीं ना कहीं व्यावसायिक गतिविधियों में फंसे हुए इसी डर से वह बीजेपी की गोद में जाकर बैठ चुके हैं नहीं तो वीडियो उन्हें जेल भेज दे इसीलिए यह प्रक्रिया चल रही है
रिपोर्टर – लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन – चन्दन कुमार