
आज देहरादून कांग्रेस भवन में एक प्रेस वार्ता नारी न्याय है तैयार हम कांग्रेसी प्रवक्ता ने बताया कि राहुल गांधी जी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे है वही दूसरी तरफ भाजपा के कार्यकाल में कोई भी सुरक्षित नहीं है ना महिलाएं सुरक्षित है ना ही युवा सुरक्षित है साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में हमारे युवा बेरोजगार है उत्तराखंड की एक बेटी अपने घर का भरण पोषण करने के लिए आई थी पर उसे मार कर नहर में फेंक दिया गया उन्होंने कहा कि भाजपा का बेटी पढ़ाओ का नारा अब बेटी बचाओ का नारा हो गया है क्योंकि बलात्कारी व महिला अपराधों में निरंतर भाजपा नेताओं के नाम ही आ रहे हैं चाय अभी का ताजा मामला कमल रावत उससे पहले भाजपा की विधायक में इसने की भाजपा की संगठन मंत्री संजय कुमार स्वामी चिन्मयानंद कुलदीप सेंगर हाथरस उन्नस कठुआ महिला पहलवानों के उत्पीड़न में सांसद बृजभूषण शरण सिंह आखिर ऐसे लोग भाजपा में क्यों पाए जाते हैं
रिपोर्टर्स – लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन – चन्दन कुमार