कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अग्नि वीर योजना की खामियों को प्रमुखता से उठाने जा रही है। आज अखिल भारतीय कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन प्रवीण सिंह डाबर ने प्रेस वार्ता करते हुए अग्निवीर योजना और ओआरओपी को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने अग्नि वीर योजना को युवा विरोधी बताया है, डाबर का कहना है कि यदि 2024 में इंडिया एलाइंस की सरकार आती है तो इस स्कीम को बंद कर देगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने अग्नि वीर योजना को लॉन्च करने से पहले फौज के लिए रिक्रूटमेंट किए थे ,लेकिन उस रिक्रूटमेंट में पास होने वाले करीबन डेढ़ लाख युवा दिल्ली में आंदोलन रत हैं, सरकार उन्हें फौज में नहीं ले रही है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी नहीं यह तय किया है कि मार्च से पहले करीबन 30 लाख पूर्व सैनिकों से संपर्क स्थापित करके उन युवाओं के लिए न्याय मांगा जाएगा, और अग्नि वीर योजना के खिलाफ समर्थन जुटाया। जाएगा डाबर का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी अब तीसरी बार फिर नहीं आने वाले हैं, और एंटी मोदी लहर शुरू हो चुकी है। और देश का एक भी पूर्व सैनक वन पेंशन वन रैंक और अग्निवीर योजना को लेकर भाजपा को वोट नहीं देने वाला है।
बाईट कैप्टन परवीन डाबर, अखिल भारतीय कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष
रिपोर्टर -लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन -चन्दन कुमार