
रानीखेत से भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल और उनके भाई के पास अवैध हथियार पकड़े जाने के मामले में कांग्रेस सरकार पर हमलावर है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर कई तीखे आरोप लगाए। वही रावत के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन का कहना है कि हरीश रावत पहले अपने कार्यकाल को याद करें उनके कार्यकाल में इससे भी जघन्य अपराध हुए थे अगर हरीश रावत एक उंगली सरकार की तरफ उठते हैं तो कर उंगलियां उनकी तरफ होती हैं। कमलेश रमन का कहना है कि यह एक कानूनी प्रक्रिया है लेकिन कांग्रेस के पास राजनीति करने के लिए कोई मुद्दा नहीं रह गया है और कांग्रेस बात-बात पर सत्ता पक्ष को बदनाम करने का प्रयास कर रही है इससे यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस किस प्रकार की ओछी राजनीति करती है।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश