
हरक सिंह रावत जी का कहना है कि हर चीज का एक समय होता है जब मैं पहली बार पहाड़ से चुनाव लड़ा था तो 3700 वोट मुझे पड़े थे और मेरी जमानत जप्त हुई थी फिर जब सन 92 में जब राम जन्मभूमि की लहर आए तो मुझे 32000 वोट मिले इसीलिए यह बात बोल रहा हूं कि हर चीज का एक दौर होता है अंग्रेजों का भी एक दौर था जो की सोचते थे कि इस देश से हम कभी नहीं जाएंगे
रिपोर्टर -लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन- चन्दन कुमार