
वाहनों की V.I.P. नंबर पाने के लिए लोग दिल खोलकर पैसे खर्च कर रहे हैं जिससे राज्य सरकार को अच्छा रिवेन्यू मिलेगा जो की जनता के हित में इस्तेमाल किया जाएगा इसी को लेकर आरटीओ सुनील शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड के अंदर जो फैंसी नंबर जो रजिस्ट्रेशन के लिए होते हैं उनको ऑनलाइन के माध्यम से नीलामी किया जाता है जिस में की एक सीरीज में 38 नंबर होते हैं और लेटेस्ट सीरीज की बात करें जो की f.a सीरीज में कुल 22 नंबर जा चुके हैं जिससे कि 17 लाख 98000 का रेवेन्यू आया है इसी में जो 0001 नंबर आया है वह लगभग 7 लाख 22 हजार बिका है और उसके बाद 0009 नंबर वह लगभग 2 लाख 60000 का बिका है और भी बाकी नंबर ऑनलाइन के माध्यम से लॉग बुक कर सकते हैं जिससे राज्य सरकार को अच्छा रिवेन्यू जेनरेट हो रहा है.
रिपोर्टर -लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन -चन्दन कुमार