
बीते दिन नगर निगम देहरादून की गाड़ियों का संचालन करने वाले चालकों को वेतन न मिलने के कारण की गई हड़ताल के चलते वाहनों का संचालन ठप रहा। जिसको लेकर नगर निगम आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि अनुबंध कंपनियों के ड्राइवर की हड़ताल को देखते हुए अनुबंध कंपनी को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। हमारे द्वारा वाहन स्वामी को पेमेंट की जा चुकी है। क्योंकि यह मामला वाहन चालकों व वाहन मालिकों के बीच का है इसलिए उन्हें यह मामला सुलझाने को कहा गया है। जरूरत पड़ने पर उन पर अनुबंध निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :- चन्दन कुमार