उत्तर प्रदेश

विकासखंड सरसावा जिला सहारनपुर के गांव पठेड में पहुंचे मान्य डॉक्टर धर्म सिंह सैनी पूर्व राज्य मंत्री ने सैनी समाज भी जाकर सैनी समाज से बातचीत की

विकासखंड सरसावा के गांव पठेड सैनी समाज के बीच में पहुंचे डॉक्टर धर्म सिंह सैनी जो मंत्री भी रह चुके सैनी समाज के बीच जाकर सैनी समाज के लोगों का हाल-चाल पूछ स्वर्गीय रफल सिंह के परिवार को सहानुभूति देते हुए डॉक्टर धर्म सिंह सैनी ने कहा यह ईश्वर की मर्जी है के उसकी हम सब इंसान फसल के रूप में है वह जब चाहे अपनी फसल काट सकता है और वह भी सकता है डॉक्टर जन्मदिन सैनी राज्य मंत्री पूर्व जिनका राजनीति इतिहास 20 साल से मुकदमा विधानसभा में 20 साल लगातार विधायक के रूप में रहे और जनता उनसे इतना प्यार करती है की 20 साल उन्हें नकुड़ विधानसभा क्षेत्र का विधायक के रूप में चुनकर भेजा डॉक्टर धर्मवीर सैनी डॉ रामकुमार सैनी बालिस प्रधान सैनी प्रेमचंद सैनी सतीश कुमार सैनी बालेश प्रधान मांगेराम सैनी डिनर सैनी रघुवीर सैनी ओमपाल कश्यप और अन्य सैनी परिवार ने कहा कि हमारे नेता माननीय धर्म सिंह सैनी जी हैं हम पहले भी मान्य डॉक्टर धर्म सिंह सैनी यूपी राज्य मंत्री के साथ थे और रहेंगे हमें बहुत अच्छा लगा अपना कीमती समय काटकर स्वर्गीय रफल सिंह लल्लू जी को उसके परिवार को सहानुभूति देने का काम किया कुछ सैनी समाज उपस्थित रहा।

रिपोर्टर ओमपाल कश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button