कोविट के नई वेरिएंट को लेकर लोग घबरा रहे हैं दरसल मामला 12 तारीख का है जहां ग्राफिक से एक 73 साल की महिला को दून हॉस्पिटल में रेफर किया गया था साथ ही यह अफवाह भी फैलाई गई थी कि उन्हें कोविट के नया वेरिएंट की शिकायत है जबकि डॉक्टर अंकुर पांडे का कहना है की महिला को ग्राफिक हॉस्पिटल से गंभीर हालत में दून हॉस्पिटल में रेफर किया गया था हालांकि वह कोविट पॉजिटिव है लेकिन कोविट का कोई भी न्यू वर्जन नहीं है साथ ही उन्होंने कहा की उनको वेंटिलेटर पर रखा गया है जहां की उनकी हालत अभी भी गंभीर बनाई गई है यह अफवाह कौन फैला रहा है कि कोविट का नया वेरिएंट आया है इसकी मैं पुष्टि नहीं करता हूं मरीज की गंभीर हालत होने के कारण कुछ और है साथी उन्होंने लोगों से अपील की सोशल डिस्टेंस का पालन करें हैंड सेनीटाइजर करें और फेसमास्क का प्रयोग करें एवं अफवाहों पर ध्यान ना दे
रिपोर्टर लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन चन्दन कुमार