टोडरपुर भुकड़ी मे श्री वितरागानंद सरस्वती शिव मंदिर आश्रम का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर
खबर चिलकाना-विकासखंड सरसावा के ग्राम टोडरपुर भुकड़ी में श्री वितरागानंद सरस्वती शिव मंदिर आश्रम का निर्माण कार्य लगातार तेजी से चल रहा है
17 फरवरी से लेकर कथा चल रही है जो की 23 फरवरी को पूर्ण होगी सभी के लिए भंडारे की व्यवस्था भी कर रखी है आपको बता दे की बीजेपी राज में मंदिर निर्माण कार्य तेजी के साथ हो रहे हैं मंदिर में शिवजी के संपूर्ण परिवार को पूरी विधि विधान के साथ वरिष्ठ आचार्य द्वारा स्थापित किया जा रहा है क्षेत्र और बाहर से भक्तजन वहां जाकर अपनी अपनी सेवाएं दे रहे हैं मंदिर में सभी का पूर्ण सहयोग मिल रहा है
वहां पर उपस्थित आचार्यो से बातचीत की उन्होंने बताया कि सभी मनुष्य अपने लिए तो जीते ही है कुछ समय भगवान की भक्ति के लिए भी निकालना चाहिए हमेशा अच्छे कर्म करने चाहिए मां-बाप की सेवा करनी चाहिए अच्छे कार्य करने से ही स्वर्ग की प्राप्ति होगी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अच्छे कार्य कर रहे हैं उनके कार्यकाल में ही अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना हुई है वह साधारण विचार के व्यक्ति है मंदिर निर्माण कार्य विधि विधान के साथ कराने में आचार्य सुरेश शास्त्री आचार्य सत्यप्रकाश आचार्य अमित दीक्षित आचार्य अभिषेक शास्त्री आचार्य मुकेश आचार्य अनिल शास्त्री आचार्य प्रशांत शास्त्री कथा व्यास जी मितलेश नंदन विकास शर्मा आदि विद्वानों की मुख्य भूमिका रही इस मौके पर लालवाला, टोडरपुर भुकड़ी,पचंकुआ,आहलनपुर,पठेड,टाप्पु आदि क्षेत्र के गांव के लोग मौजूद रहे हैंरिपोर्टरओमपाल कश्यप