बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पवार एक बार फिर प्रशिक्षित बेरोजगार B.Ed के युवाओं के साथ आए उनका कहना है कि यह युवाओं की पीड़ा है जो उन्हें एक बार फिर रोजगार के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा माननीय मुख्यमंत्री आश्वासन दिया था कि 26000 पदों पर विज्ञप्ति जारी करेंगे लेकिन उन्होंने अभी तक 2600 पदों पर भी विज्ञप्ति जारी नहीं की जिन पदों पर वह विज्ञप्ति जारी कर रहे हैं वह पूर्व की सरकारों द्वारा जारी की गई है घोटाले के कारण विज्ञप्ति स्थगित हो गई थी उन्हें पर सरकार दोबारा विज्ञप्ति जारी कर रही है सरकार नई भर्ती नहीं निकल रही है हमारा कहना है कि तमाम विभाग हैं जहां पर रिक्त किया खाली है आज पढ़ा लिखा हुआ सड़कों पर उतर रहा है एक रोजगार के लिए युवाओं को मजबूर ना करें धनी सरकार युवाओं की क्या ताकत है यह धर्म सरकार की जानती है अगर सरकार नहीं मानी तो हम आंदोलन आगे जारी रखेंगे
एक डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार युवती का कहना है कि मैंने 2018 में डीएलएड किया है प्राथमिक शिक्षा भारती का आप हमारा शोषण कर रहे हैं एकल शिक्षक के भरोसे सरकारी स्कूल चल रहे हैं साथी उन्होंने कहा मेरी मां ने मुझे बड़ी कठिन परिस्थितियों में पढ़ाया लिखाया मेरे पिताजी भी नहीं है अब मैं क्या करूं मेरा सरकार से कहना है जो विज्ञप्ति हैं उन्हें जारी करें नहीं तो यह आंदोलन आगे उग्र रूप धारण करेगा।
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :- चन्दन कुमार