
जल संस्थान – जल निगम संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में उत्तराखंड पेयजल निगम के प्रधान कार्यालय में कर्मचारियों ने 2 दिवसीय धरने की शुरुआत की है
अपनी सूत्रिया मांगो को लेकर धरने पर उतरे इन कर्मचारियों की मुख्य मांग जल संस्थान और जल निगम के एकीकरण को लेकर है वहीँ बाहरी राज्यों से आकर उत्तराखंड में टेंडर मिलने वाली कम्पनियों के विरोध में भी यह कर्मी धरने पर उतरे हैँ
बता दें उत्तराखंड में फिलहाल एस्मा भी लागु है इसके बावजूद यह कर्मी धरना प्रदर्शन कर रहे हैँ कर्मियों की मानें यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो वह और भी उग्र आंदोलन पर मजबूर होंगे साथ ही जल्द मांगे ना मानें जाने पर 27 तारीख़ को इन कर्मियों ने विधानसभा घेराव करने की चेतावनी भी दी है|
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :- चन्दन कुमार