लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियो का कहना है कि यदि इस बार सरकार होश में नहीं आई और हमारी मांगे सरकार ने नहीं मानी तो हम अर्धनग्न होकर रैली निकालेंगे। हमें चाहे कुछ भी हो जाए हम सारे कर्मचारी सड़कों पर आ ही गए हैं, और मृत्यु भी होनी शुरू हो गई है हम भीख मांगने से लेकर मजदूरी करने को मजबूर हो गए हैं एक सरकारी कर्मचारी पेंशन के लिए मजदूरी करने के लिए मजबूर हो गया है हमारी सरकार से यही प्रार्थना है हमारी मांगों को माना जाए।साथ ही उन्होंने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय ने हमारी मांग को जायज ठहराया और कहा कि इनके वर्क चार्ज को जोड़कर पेंशन का लाभ दिया जाए उच्चतम न्यायालय ने कहा कि 2019 का जो फैसला है एरियर सहित भुगतान किया जाए 90% भुगतान कर दिया गया है और 10% प्रतिशत रह गया है सरकार ने 8 मई 2023 को एक अध्यादेश लाकर उच्चतम न्यायालय के निर्णय को निरस्त कर दिया तब से लेकर कर्मचारियों का पेंशन और अन्य भुगतान नहीं हो रहा है इन्हीं मांगों को लेकर लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी धरने पर बैठे हैं।
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :-
चन्दन कुमार