
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा जी ने कहा हमारे द्वारा गैरसैण में जो सत्र चलाया गया वह जनता की विधानसभा थी। साथ ही उन्होंने कहा चाहे अंकिता भंडारी हत्याकांड हो उसको मिसलीड किया गया, केदारनाथ में सोना चोरने मामले की जाँच हो, एसएसएससी मामले में हाकम सिंह पकडे जाने की जाँच हो, पटवारी पेपर लीक मामला हो, किसानो का मामला हो, ये सारे विषय सदन में उठने चाहिए। आज हमारा प्रदेश नौ हिमालायी राज्यों में महिला अपराध में पहले नम्बर है हम लोगों के लिए शर्मनाक विषय है। गैरसैण जो हमारी सपनो की राजधानी है जिन शहीदों की शहादत से यह राज्य बना उनके मनोरथ को सरकार फेल करना चाहती है चुनाव को देखकर ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित तो कर दिया, जब से 2022 में नई सरकार बनी है वहां सत्र करने से बच रही है, जब आदरणीय यशपाल आर्य जी जो नेता प्रतिपक्ष एवं प्रीतम सिंह जी ने कार्य मंत्रणा से इस्तीफा दिया तो सरकार ने उन्हें मनाया नहीं और विधायकों के दस्तखत को बड़ा बनाकर सरकार है उन्हें मालिकाना मिलना चाहिए यह हुंकार है यह ललकार है।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार