
अपनी मांगों को लेकर आज उपनल कर्मचारियों ने सचिवालय कूच किया, सचिवालय घेराव करने के लिए हजारों की संख्या में उपनाल कर्मचारी परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए उसके बाद जुलूस की शक्ल में सचिवालय की ओर बढे लेकिन पहले से ही मौजूद भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इससे नाराज प्रदूषण कार्य अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगे और सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। उपनल कर्मचारी महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश भट्ट का कहना है कि हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ एसएलपी को निरस्त करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार रिव्यू दाखिल नहीं करें। साल 2018 की हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार ठोस नीति बनाते हुए सरकार नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू करे।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश