
u13 हॉट वेदर कप का दूसरा दिन.. मैक्स क्रिकेट अकैडमी ने तुरिया क्रिकेट अकैडमी को 8 विकेट से हराकर मैच अपने नाम किया.. तुरिया क्रिकेट अकैडमी ने पहले खेलते हुए 66 रनो का टारगेट दिया जिसे मैक्स क्रिकेट अकैडमी ने 8 विकेट रहते हासिल करलिया.. आयुष कुकरेती ने 6 विकेट अपने नाम किए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया और सुमितांश को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया।



