
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो अपने कैंडिडेट घोषित किए हैं उन्होंने पुराने चेहरों पर दांव खेला है वही घिसे पिटे चेहरे हैं जिन्होंने जनता के लिए कुछभी काम नहीं किया जनता ने जिस उद्देश्य से उनको चुना था यह लोग हमारी बात को संसद में रखेंगे, अगर हम टिहरी की बात करें तो उनकी सांसद वहां सी नदारत रही उनके लोगों के द्वारा उनके पोस्टर तक लगाए गए कि हमारी सांसद गायब है, सांसद जनता के बीच नहीं जा रहे हैं सिर्फ मोदी के नाम पर झूठ के नाम पर चुनाव जीतना चाहते हैं उनकी जो लिस्ट आई है इसमें कोई ऐसी बात नहीं है राज्य की जनता निश्चित तौर पर उनको सबक सिखाएगी कांग्रेस के जो ज़िताओ कैंडिडेट हैं जो जनता के साथ जुड़के चले होंगे जनता के समाधान के लिए संघर्ष किया होगा वह लिस्ट निश्चित तौर पर हमारे बीच होगी और भाजपा का उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीट से सूपड़ा साफ होगा।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन: चन्दन कुमार